20 में सेकंड 28 राज्यों के नाम बताओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अभिराज सिंह 9 सेकंड में ही 28 राज्यों के नाम बता कर रहे अव्वल कई बच्चों ने झटके पुरस्कार
संवाददाता फारूक क़ुरैशी 

हरदोई बच्चों को सामान्य ज्ञान में प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मंगली पुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में  समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में' 28 राज्यों के नाम 20 सेकंड में बताओ ,पुरस्कार पर आओ' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 2 सैकड़ा बच्चों ने भाग लेकर अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया। बच्चों ने बेहद रोचक तरीके से 20 सेकंड में 28 राज्यों के नाम बता कर सभी को हतप्रभ कर दिया बच्चों की बुद्धिमत्ता देखकर सभी दर्शको ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।       प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षिका कविता गुप्ता  तथा अर्पिता सिंह के कुशल निर्देशन में हुआ ।  विद्यालय प्रबंधक मुकेश सिंह व प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी ने प्रतिभाग कर के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया। 
        कक्षा 6 के छात्र अभिराज को प्रथम ,कक्षा 7 के छात्र अमन को द्वितीय ,कक्षा आठ की छात्रा समीक्षा आदित्य गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । 
          प्रबंधक मुकेश सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को विद्यालय में समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर के अपने कौशल व प्रतिभा को निखारने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होता रहे जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने व प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर शिक्षिका दिव्या सिंह, बीना गुप्ता, विनीता शुक्ला, रचना प्रजापति ,रेखा रानी ,नैंसी गुप्ता, आरती मिश्रा, मीनाक्षी ,रोली, नीलम, राम प्रकाश पांडे ,अशोक कुमार गुप्ता,  शुभम सिंह ,उदय शुक्ला ,भूपेश सिंह ,पूजा सिंह,आरती वर्मा, आरती मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने