राजघाट गंगा नदी में 2.50 लाख मत्स्य बीज छोड़ा गया धर्मराज चौहान

राजघाट गंगा नदी में 2.50 लाख मत्स्य बीज छोड़ा गया धर्मराज चौहान
संवाददाता फारूक क़ुरैशी

बिलग्राम हरदोई प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य धर्मराज चौहान के अवगत कराया है कि विगत 26 सितम्बर 2022 को मत्स्य विभाग द्वारा रिवर रैचिंग कार्यक्रम का आयोजन राजघाट गंगा नदी बिलग्राम में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि आशीष सिंह आशू मा० विधायक बिलग्राम ब्लाक प्रमुख माधौगंज तथा  दिलीप कुमार निषाद, युवा मोर्चा प्रान्तीय अध्यक्ष निषाद पार्टी मनोज कश्यप, जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी, डा० सी०पी०एन० गौतम के0वी0के0 विशेषज्ञ एवं मत्स्य विभाग के क्षेत्रीय प्रभारी श्रीमती नीलम मिश्रा गौरव कुमार पाल आदि उपस्थित रहे। रिवर रैचिंग कार्यक्रम का आयोजन राजघाट, गंगा नदी में बिलग्राम, में किया गया जिसमें 2.50 लाख मत्स्य बीज (फिंगरलिंग साइज) को गंगा नदी में छोड़ा गया। उपस्थित वैज्ञानिक एवं प्रभारी अधिकारी  धर्मराज चौहान द्वारा जनमानस को बताया गया कि जैसे-जैसे मानव मानव आबादी बढ़ रही है, उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन की आवश्यकता और मछली की मांगे धीरे-धीरे बढ़ रही है इस प्रकार एक किफायती और पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार तरीके से मत्स्य संसाधनों के सत्त उपयोग और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए यह रिवर रैचिंग कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम स्थायी मत्स्य पालन प्राप्त करने, जैव विविधता के संरक्षण, पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं का आंकलन करने, मत्स्य आवास क्षरण को कम करने में सहायता करता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने