शिवा द फैमली रेस्टोरेंट का विधायक आशीष सिंह आशु फीता काटकर किया उद्घाटन

नगर में नैमिष गुप्ता के नवीनतम प्रतिष्ठान पर पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी
संवाददाता फारूक क़ुरैशी

बिलग्राम कानपुर हाईवे मार्ग पर नैमिष गुप्ता द फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक आशीष सिंह आशु ने संयुक्त रूप से फीता एवं केक काटकर किया। इस अवसर पर अतिथि गणों ने कस्बे में स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध कराने की इस पहल की प्रशंसा की। मौके पर मुख्य अतिथि  विधायक ने कहा कि भोजन व अतिथि सत्कार उद्योग आज का सर्वाधिक लाभ देने वाला रोजगार है, जो बिलग्राम नगर के लिए अच्छी बात है कि हर फैसिलिटी वाला रेस्टोरेंट खुला है। इसके खुलने से लोग परिवार के साथ आकर अच्छे भोजन का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कस्बे में मनोरंजन की दृष्टि से एक भी अच्छा रेस्टोरेंट्स नहीं था यहां आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी परंतु अब यह रेस्टोरेंट खुल जाने से बाहर से लोगों को उत्तम व्यवस्था मिल सकेगा। नैमिष गुप्ता ने कहा कि यह रेस्टोरेंट में होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने रेस्टोरेंट के संचालक नैमिष गुप्ता से ग्राहकों को अच्छे व्यंजन देने की अपील की। और बताया है कि हमारे यहां गोद भराई शादी की सालगिरह जन्मदिन ऑफिस मीटिंग मुंडन इत्यादि कर्मों कार्यक्रमों को मनाने के लिए अलग-अलग हाल की व्यवस्था की गई है और गाड़ियों के लिए पार्किंग की  व्यवस्था की गई है वही नैमिष गुप्ता रेस्टोरेंट के संचालक ने कहां है उनकी तमन्ना थी की कस्बे में एक अच्छा रेस्टोरेंट्स हो जहां पर्यटक व आम लोगों के बजट के अनुरूप हो उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को स्वादिष्ट नाश्ता वह भोजन के लिए नगर से दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा इंडियन साउथ, इंडियन के लजीज व्यंजनों के साथ-साथ चाइनीज, उत्तर भारतीय व्यंजन, तंदूरी व्यंजन एवं सहित ग्राहकों के मनपसंद चीजें उपलब्ध होंगे। कहां की होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है लोग फोन पर बुकिंग करवा सकते हैं।नैमिष गुप्ता ने कहा कि बाहर से आए लोगों के लिए ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था है, हमारे रेस्टोरेंट में हमेशा अपने ग्राहकों को उच्च क्वालिटी की सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिवाद है।इस  मौके पर थाना प्रभारी फूल सिंह हल्का इंचार्ज जितेंद यादव एस एस आई मनोज सिंह अनिल राठौर मंगतराम नीरज गुप्ता सोनू शर्मा नीरज सिंह सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने