चेयरमैन अनुराग मिश्रा उर्फ छोटे भैया ने नेशनल मेडिकल स्टोर का फीता काटकर की किया उद्घटान






संवाददाता फारूक क़ुरैशी 

बिलग्राम पीपल चौराहा स्थित नेशनल मेडिकल स्टोर का विधिवत रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन।मुख्य अतिथि अनुराग मिश्रा ने कहा की अन्य फार्मा में सस्ते दामों पर आम लोगों को दवाएं उपलब्ध होंगी। वही गरीब से गरीब लोग पूर्ण रूप से दवाओं का उपयोग कर सकेंगे और नेशनल मेडिकल स्टोर से लोगों को लाभ मिलेगा ।
*गरीबों की सेवा करना ही इंसान का धर्म है। अजय कुमार मिश्रा उर्फ भूरा भैया*
बिलग्राम के पीपल चौराहा स्थित मलकंठ रोड पर में गुरुवार को नेशनल मेडिकल स्टोर नामक एक दवा दुकान का उद्घाटन हुआ। आसपास के लोग वमुहल्ले के लोगों को दवा जैसे जीवनोपयोगी वस्तु के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती थी। लेकिन अब इस दवा दुकान के हो जाने से मुहल्ले वासियों को काफी सहूलियत होगीं। मौके पर दुकान के संचालक अजहर खान ने कहा कि उनकी यह दुकान आम लोगों की सहूलियतों को ध्यान रखते हुए सदैव सेवा में तत्पर रहेगी। उद्घाटन समारोह में बिलग्राम नगर के मोहल्ला मलकंठ निवासी मो. अय्यूब खाँ (लल्ला) वरिष्ठ लिपिक नगर पंचायत माधोगंज के सुपुत्र व मो.असलम खाँ के भतीजे मोहम्मद अज़हर खाँन के नवीन मेडिकल स्टोर (नेशनल मेडिकल स्टोर) का शुभ उद्घाटन कर शुभकामनाएं दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर माधोगंज के वरिष्ठ सभासद श्री शिवशंकर गुप्ता जी,विहिप हरदोई उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार तिवारी जी,प्रताप अर्कवंशी मोहम्मद वाहिद जी, व बिलग्राम नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने