बड़ौदा यूपी बैंक ने आयोजित किया वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम

बड़ौदा यूपी बैंक ने आयोजित किया वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम


अमेठी से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


शुकुलबाजार, अमेठी  स्थानीय कस्बे में संचालित बड़ौदा यूपी बैंक की  शाखा द्वारा क्षेत्र के मवैया रहमतगढ़ में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मकसद ग्रामीणों को वित्तीय सेवाओं से जोड़ना तथा उनमें जागरूकता पैदा करना था। नाबार्ड और बड़ौदा यूपी बैंक की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में एफआई मैनेजर स्वेता भट्ट  शाखा प्रबंधक राज बहादुर सहायक शाखा प्रबन्धक अनुराग कुमार ,रामानुज सिंह अशोक कुमार चौरासिया आदि बैंक कर्मियों ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना तथा बचत खाता एवं किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने डिजिटल बैंकिंग के बारे में बताया और यह भी बताया कि किस प्रकार बैंक मित्रों के सहयोग से खाताधारक बैंक की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में बैंक मित्र दिनेश तिवारी और माधव बाजपेयी निर्मला देवी रीना कुमारी महादेव जितेंद्र कुमार तथा बड़ी संख्या में खाताधारक और ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने