शुकुल बाजार के एस वी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

शुकुल बाजार के एस वी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस


अमेठी से दिनेश तिवारी की खास रिपोर्ट



 शुकुल बाजार। अमेठी। शिक्षक दिवस के अवसर पर एस वी इंटर कॉलेज में पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाय गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक मुकेश शुक्ला ने भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया। 
सोमवार को कॉलेज के बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाय । इस अवसर पर बच्चों ने केक काटकर  शिक्षक शिक्षिकाओं को उपहार भेंट कर आर्शीवाद लिया। वहीं आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। पूरे  दिन शिक्षक दिवस पर कार्यक्रमों की धूम रही। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य राकेश शुक्ला ने बताया कि शिक्षक का कार्य सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि दिए जा रहे ज्ञान को अपने आचरण में उतारना भी है। क्योंकि गुरू अंधकार से प्रकाश की ओर मार्ग प्रशस्त करता है। कालेज के प्रबंधक मुकेश शुक्ला ने शिक्षक दिवस पर गुरु शिष्य के रिश्तो पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को जानकारी दिया। इस अवसर पर शिक्षक वैभव तिवारी, संतोष तिवारी, दीपक पाठक, विजय शुक्ला, मयंक शुक्ला, नेहा गिरि,अंजली तिवारी , सोनी शर्मा, वर्तिका पांडे, हेमलता सिंह, आंचल कौशल,  कोमल गिरि , समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने