राजघाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

लाखो की तादात में दूर दराज से आए लोगो ने गंगा पूजा अर्चना कर लगाई आस्था की डुबकी 
 संवाददाता फारूक क़ुरैशी 


बिलग्राम। कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार की शाम से लेकर मंगलवार  को जिले के घाटों में श्रद्धालु आस्था की लगाई डुबकी गंगा नदी के किनारे जिले में राजघाट, बेरियाघाट और चियासर घाट हैं। इनमें सबसे अधिक भीड़ राजघाट और बरियाघाट पर होती है। प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर लीं।थी किसी भी प्रकार  की अनहोनी न हो सके
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में गंगा किनारे बेरिया घाट है। घाट पर मेले और गंगा स्नान के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस की तैयारियां पूरी हैं। मल्लावां कोतवाल  के मुताबिक स्नान और मेले के लिए सुरक्षा में  कोतवाल, उपनिरीक्षक, महिला सिपाही, होमगार्ड, ट्रैफिक् पुलिस के सिपाही, एक फायर टेंडर, डेढ़ सेक्शन पीएसी तैनात की गई थी साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए गोताखोरों को भी बुलाया गया था इसके अलावा मेला परिसर में पेयजल व्यवस्था के लिए टैंकर मौजूद रहे। मोबाइल टॉयलेट, कूड़ादान के साथ ही  सफाईकर्मी लगाए गए हैं।बिलग्राम व मल्लावा  नगर पालिका बिलग्राम मल्लावां और माधौगंज सीएचसी का संयुक्त स्वास्थ्य शिविर भी बेरियाघाट पर लगाया गया है।जहाँ डॉक्टरों की ड्यूटी शिफ्ट में लगाई गई है। फार्मासिस्ट तैनात किए गए हैं। एक मेडिकल मोबाइल यूनिट भी लगाई गई है।संक्रमण की भी जांच की गई थाना प्रभारी  ने बताया कि राजघाट पर एनडीआरएफ की एक टीम मौजूद रही व  गोताखोर और नाव की व्यवस्था भी कर दी गई थी हर नाव पर एक पुलिसकर्मी, एक राजस्वकर्मी और एक गोताखोर रहेगा। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. विनीत तिवारी के नेतृत्व में टीम मुस्तैद रहेगी। यहां हर वक्त एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वाय रहेगा। एंबुलेंस भी 24 घंटे मौजूद रही। एसडीएम  के मुताबिक सफाईकर्मी भी बड़ी संख्या में लगाए गए हैं। कोतवाल  ने बताया कि कुल 200 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें एसआई से लेकर रंगरूट तक शामिल थे। सेक्शन पीएसी भी मौजूद रही
सीओ बिलग्राम  सतेंद्र कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने किया घाट का दौरा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के दिए थे निर्देश गुरुवार को  शाम से ही बिलग्राम पुलिस तैनात कर दी गई थी जो मंगलवार शाम तक सलकुशल गंगा स्नान व गंगा आरती सम्पन्न कराया  इसके अलावा तेरा पुरसौली और सढ़ियापुर में भी गंगा स्नान होता है। यहां भी तैयारियां रखने के निर्देश दिए गए थे । वही एक तरफ योगी सरकार ने कार्तिक पूर्णिमा को लेकर एक निर्देश जारी किया गया था कोई भी व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर गंगा स्नान नहीं जाएगा उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा लगातार लापरवाही बरती गई मल्लावा  के बेरिया घाट व बिलग्राम क्षेत्र के राजघाट  छिबरामऊ मैं ट्रैक्टर ट्राली पर बैठ कर गंगा स्नान के लिए फर्राटा भरते नजर आए दर्जनों की तादात में ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर गंगा में डुबकी लगाई सरकार के आदेशों नही दिखाई दिया पालन

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने