हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर दूसरे दिन वकीलों ने बिलग्राम तहसील में डीजीपी व प्रमुख सचिव का फूका पुतला की नारेबाजी

 

पुतलो पर डीजीपी व प्रमुख सचिव का फोटो लगाकर लगाई आग

संवादाता विधान केसरी

बिलग्राम हरदोई।मंगलवार को हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर जिले में बार काउंसिल के आवाहन पर वकीलों ने सोमवार को प्रदर्शन किया ।तत्पश्चात उप जिलाधिकारी बिलग्राम संजीव ओझा के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन प्रेषित किया।बार काउंसिल के आवाहन पर प्रदेश भर के अधिवक्ता सोमवार से हड़ताल पर चले गए हैं। जिले में भी तीन दिन अधिवक्ता होने हड़ताल पर रहने की घोषणा की है ।सोमवार को अधिवक्ताओं ने तहसील में विरोध प्रदर्शन किया मंगलवार को दूसरे।बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर बिलग्राम अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन एवं अधिवक्ता कल्याण एसोसिऐशन बिलग्राम एवं बिलग्राम बार एसोसिएशन जनपद हरदोई की एक संयुक्त बैठक हुई जिसमें श्री सियाराम यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में वकीलों ने डीजीपी और प्रमुख सचिव का पुतला फूंका बिलग्राम तहसील परिसर में लाठीचार्ज के विरोध में आंदोलनकारी वकीलों ने यूपी के पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव गृह का पुतला फूंक कर विरोध जताया।हापुड़ में लाठीचार्ज को लेकर अप बर काउंसिल ने तीन दिन की हड़ताल का ऐलान किया है आंदोलन के दूसरे दिन डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह का पुतला जलाने का ऐलान किया गया था। सुबह लगभग 12:30 बजे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ,मंत्री के साथ सभी वकीलों ने जुलूस निकाला और कचहरी परिसर में अधिवक्ता एकता जिंदाबाद तथा हमारी मांगें पूरी हो चाहें जो मजबूरी हो के नारे लगाते हुए सभी वकील तहसील परिसर में घूमें।और सभी आंदोलनकारी वकीलों ने एसडीएम कोर्ट के सामने डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह के पुतलों में आग लगा दी और जमकर नारेबाजी की विरोध प्रदर्शन मे सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के अलावा तमाम वकील मौजूद रहे अपनी मंगो पर अड़े है (1) जनपद हापुड़ के जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अविलंब स्थानांतरण किया जाए( 2 ) दोषी पुलिस कर्मचारी जिन्होंने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया है तथा महिला अधिवक्ताओं को पीटने का कार्य किया है जिसका अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है उसका मुकदमा दर्ज किया जाए (3 )प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस ने मनगढ़ंत झूठी कहानी बनकर जो मुकदमा दर्ज किए हैं उन्हें वापस स्पंज किया जावे (4)एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरंत प्रदेश में लागू किया जाए( 5) हापुड़ के घर अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिया जाए इस मौके पर विरोध प्रदर्शन किया गया व जमकर नारेबाजी की उसके बाद बैठक हुई जिसमें आगे की रणनीति तय की गई जिसमे मुख्य रूप से सियाराम एडवोकेट सज्जाद एडवोकेट जाबिर एडवोकेट फैयाज ऐडवोकेट मकबूल एडवोकेट डीके द्विवेदी एडवोकेट लालाराम शुक्ला एडवोकेट शाहिद अहमद एडवोकेट राम प्रसाद आर्य एडवोकेट शिवकुमार पाल एडवोकेट मनसुख लाल एडवोकेट सुधामा सक्सेना ऐडवोकेट सर्वेश कुमार एडवोकेट ब्रह्म सिंह एडवोकेट मुकीम अहमद एडवोकेट रईस अहमद एडवोकेट रेहान एडवोकेट संजीव कुमार एडवोकेट

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने