बिलग्राम में डेंगू के मरीजों की संख्या में हो रहा लगातार इजाफा


डेंगू के प्रकोप से सहमा बिलग्राम कस्बा 


 संवाददाता फारूक कुरैशी 

बिलग्राम हरदोई ।।कस्बा बिलग्राम में डेंगू का प्रकोप जारी बिलग्राम के विभिन्न मोहल्ले में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज निकल रहे हैं सीएचसी बिलग्राम पर बुनियादी सुविधाओं की कमी है जिसके कारण मरीज का प्राथमिक इलाज नहीं हो पा रहा और जांच जिसके चलते मरीज जनपद हरदोई या लखनऊ लेकर भागना पड़ता है अगर सीएचसी पर मरीज को प्राथमिक उपचार मिल जाए तो मरीज को बचाया जा सकता है शासन व प्रशासन ने संचारी रोग नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं लेकिन उसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है रोग नियंत्रण के लिए संचारी आवश्यक ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है डेंगू मरीजों का सीएचसी पर टेस्ट कराकर उनका इलाज नहीं हो पाता क्योंकि वह सुविधाएं ही नहीं है इलाज के अभाव में मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।बिलग्राम नगर पालिका सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण कस्बे में कूड़े के अंबार लगे है उससे बदबू आती है जलभराव से  गंदगी फैल रही है और मच्छर पनप रहे है कई माह से फांगीग नही की गई नाली नालियों में दवाई डलवाई गई है जब बात की जाती है तो बजट का हवाला दिया जाता है जिसके चलते मलेरिया टायफाइड चिकुनगुनिया डेंगू जैसी गंभीर बीमारी फैल रही हैं अला अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है लोग बिलग्राम में इन दिनों कई मरीज डेंगू से जंग लड़ रहे है जो लखनऊ हरदोई कानपुर आदि अस्पतालों में इलाज कर रहे हैं सीएससी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बात की जाए तो चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है लेकिन जिम्मेदार जरा सा भी ध्यान नहीं देते हैं ऐसे ही गंदगी बढ़ती जाएगी डेंगू के मरीज आए दिन जान गवाते रहेंगे आखिर इसका जिम्मेदार कौन है इसका परिवार दर-दर भटकने को मजबूर होगा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने