प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर विधायक समेत 28 लोगो ने किया रक्तदान


बिलग्राम-मल्लावां विधायक आसीष सिंह आशू ने हवन पूजन कर किया रक्तदान
संवाददाता फारूक कुरैशी 

बिलग्राम हरदोई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बाबा मनसा नाथ मंदिर में हवन पूजन कर माननीय प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु जीवन की कामना की उसके बाद सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ रक्तदान शिविर से किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ये रक्त जरूरतमंदों के काम आएगा। रविवार को बीजीआर इंटर कालेज बिलग्राम में पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके से छेत्रीय विधायक आसीष सिंह आशू समेत 28 लोगो ने रक्तदान किया। उसके अलावा बिलग्राम सीएचसी पर आयुष्मान भव मेला लगाया गया। जिसमें एक दर्जन स्टाल लगाकर प्रचार प्रसार किया गया।पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेेवा पखवाड़े का शुभारंभ रक्तदान शिविर से हुआ। रक्तदान शिविर समाजसेवी अमित विस्वास के नेतृत्व में हुआ।  रक्तदान शिविर में 28 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान शिविर में आये मुख्य अतिथि आसीष सिंह आशू ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक आसीष सिंह आशू ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की छवि को विश्व पटल पर रोशन किया है। उनके शतायु होने की कामना की गई। श्री आशू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चौतरफा तरक्की कर रहा है और भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व करने की दिशा की ओर बढ़ रहा है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर, सीएचसी इन्चार्ज डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख मुन्ना सिंह, समाजसेविका दीपा विश्वास आदि लोग मौजूद रहे। इसके अलावा सीएमओ डॉ रोहताश कुमार के निर्देश पर बिलग्राम सीएचसी में मोदी जी के जन्मदिन पर आयुष्मान भव मेला लगाया गया। जिसमें सभी को दवाएं वांटी गयी। सभी की निशुल्क जांचे हुई। सभी कार्यक्रमो के स्टाल लगाकर प्रचार प्रसार किया गया। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरौली नेवादा और परचल रसूलपुर के साथ साथ सभी हेल्थ एंड बेलनेस सेंटर पर आयुष्मान भव मेला लगाया गया। बिलग्राम सीएचसी पर डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह, डॉ रविकांत शर्मा, डॉ कपिल देव त्रिपाठी, अनिरुद्द मिश्रा, अनिल, शराफत खान, जीतू वर्मा, पुनीत यादव पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर मंगतराम रघुवंशी अर्कवंशी हरिश्चंद्र राठौर गोविंद द्विवेदी दिव्यांशी शुक्ला नीरज गुप्ता श्रीमती दीपा विश्वास अनुराग मिश्रा आरती गुप्ता मुकेश पाठक अमित विश्वास कुलदीप द्विवेदी समेत सभी सम्मानित नगर वासी समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने