बिलग्राम में उर्स वास्ती में जियारत करने दूर दराज से आए अकीदतमंद

कांफ्रेंस करते सज्जादानसीन देश भर से आये लोगों से उर्स में शिरकत की
संवाददाता फारूक क़ुरैशी

बिलग्राम‌ हरदोई उर्स फ़ातहे बिलग्राम मे देशभर से आए उलेमाओं ने तकरीर की। उर्स में साहिबे सज्जादा  हजरत सैय्यद उवैस मुस्तफा वास्ती ने कहा कि शिक्षा महत्वपूर्ण है। गरीबी में भी  बच्चों को शिक्षा दिलाओ । आधी रोटी कम खाओ अपने बच्चे को दीनी तालीम हासिल कराए सभी को पढ़ाओ का नारा दिया । उन्होंने कहा वतन से मोहब्बत अभिमान और ईमान है। कहा कि देश और मातृभूमि के प्रति सबका कर्तव्य है। इसका हक सभी को अदा करना चाहियें।अन्य उलेमा की तकरीरें भी हुई।सबका यही मकसद दिखाई दिया। शिक्षा स्वास्थ्य और संस्कार से आगे बढ़ा जा सकता है । कस्बे के मैदानपुरा के ऊपर कोट किला पर शनिवार शाम  से 30 हजार से अधिक लोगों का मजमा तकरीर सुनने पहुचा। उर्स में उलमाइकराम मौलाना मोहम्मद अहमद बरकाती ,मुफ़्ती मोहम्मद ,यूनुस रज़ा उवैसी कानपुर,मुफ़्ती तनवीर आलम बिहार,मौलाना आबिद रज़ा झारखंड,मौलाना मोईनुद्दीन बरकाती, मौलाना ज़ाकिर हुसैन गयावी बिहार ने भी तकरीर की।इस दौरान बादशाह हुसैन वास्ती, खानकाहे वाहिदिया के सज्जादा नशीन हजरत सोहेल मियां वाहिदी, अंजुमन गुलामाने रसूल के अध्यक्ष वाजिद हुसैन वास्ती, हजरत हुसैन मियां , सैयद फैजान मुस्तफा वास्ती, मौलाना अनस वास्ती, सैयद सलार हुसैन वास्ती,उर्स में तबर्रुक भी वितरित किया गया।हिंदुस्तान की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ की जिससे अमन चैन कायम रहे ओर तमात लोगो की परेशानियां दूर हो

इनसेट
दहेज,तलाक जैसी कुरीतियों से दूर रहे 
बिलग्राम। हजरत उवैस मुस्तफा वास्ती ने तकरीर ने कहा कि सभी मुसलमान दहेज और तलाक जैसी कुरीतियों से दूर रहें। इससे समाज में अच्छाई बढ़ेगी। समाज में बेटियों की भी अहम भूमिका है उन्हें हमेशा आगे बढ़ाने में सभी अपना योगदान दें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने