कुरान ए पाक की तिलावत कर मौलाना ने की जलसे की शुरुआत दूसरे दिन कुल शरीफ के साथ हुआ उर्स मुकम्मल


हजरत हुसैन मियां ने मुल्क की तरक्की व अमन चैन की मांगी दुआ

संवाददाता फारूक क़ुरैशी

बिलग्राम हरदोई  हज़रत सैय्यद हुसैन मियां की सरपरस्ती में दो दिवसीय कार्यक्रम बिलग्राम नगर के मोहल्ला सुल्हाड़ा की बड़ी मस्जिद में आयोजित किया गया शनिवार की शाम को चादरपोशी का कार्यक्रम हुआ।जिसमें हजरत हुसैन मियां ने सैय्यद मीर अब्दुल वाहिद की दरगाह पर चादरपोशी की।जिसमें बड़ी संख्या में लोग उनके साथ  शामिल हुए।बाद नमाज़े ईशा महफ़िल ए मीलाद सजाई गई।जिसमें देश के कई राज्यों से आए हुए ओलेमा व शोहरा ए कराम तशरीफ़ लाये।जिन्होंने लोगों को हिदायत की बातें बताई और उन्हें अमल में लाने की हिदायत दी व।कुरान ए पाक की तिलावत कर मौलाना ने की जलसा ए की शुरुआत मौलाना सहाबुद्दीन ने की।जलसे का संचालन किया सैय्यद हुसैन मियां वाहिदी ने किया।जलसे मे रविवार की सुबह नातिया कलाम पढ़ा गया। उसके बाद दोपहर 1-45 पर मीर अब्दुल वाहिद बिलग्रामी रहमतुल्लाह अलैह का कुल शरीफ की शुरआत की गई नमाज बाद कुल शरीफ मुकम्मल हुआ ।हज़रत हुसैन मिंया ने कार्यक्रम के समापन के बाद आये हुए सभी लोगों का तहे दिल से अभिवादन करते हुए बताया कि सभी मौहताज गरीब व मजलूमों पर अत्याचार होने पर उसका साथ दे  और।साथ ही इस्लाम की खूबियां गिनाते हुए बताया कि हमें हर हाल में गरीब लोगो की मदद करना चाहिये।चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय से ताल्लुक रखता हो इस दौरान  हजरत के चाहने वालों ने नजराना देकर दुआएं ली और पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी मेंबरान ने अपनी अपनी बखूबी जिम्मेदारी निभाई बाहर से आए हुए सभी मेहमानों का इस्तकबाल किया इस मौके पर हज़रत सैय्यद फैज़ान मियाँ सैय्यद सालार मियाँ ,सैय्यद असलम मियाँ वाहिदी सैय्यद रिज़वान मियाँ,सैय्यद अफ़ज़ल मियां वाहिदी,सैय्यद फैसल मियाँ वाहिदी सहित भारी संख्या में जेयरिन मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने