घरों से लेकर मन्दिरों में आस्था व विश्वास से मनाया गयी शीतला अष्टमी

*घरों से लेकर मन्दिरों में आस्था व विश्वास से मनाया गयी शीतला अष्टमी



बिलग्राम(हरदोई)  मां शीतला अष्टमी का पर्व को पूरी श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया गया।घरों में महिलाओं के द्वारा विशेष पूजन अर्चन किया गया।जबकि नगर के प्राचीन व ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया मां शीतला माता के मंदिर में सुबह से लेकर देर रात तक लोगों द्वारा पूजन अर्चन का क्रम जारी रहा।जहां दूरदराज व नगर के हज़ारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद चढ़ाया।इस एकदिवसीय मेले को मन्दिर कमेटी के सदस्यों द्वारा विशेष व्यवस्था की गई।जिसमें दो स्वागत द्वार बनाने के साथ ही सभी को तिलक लगाने की परम्परा का दायित्व समिति द्वारा निभाया गया।लोगों ने मेले में लगी दुकानों पर शक्कर की विशेष तौर से बनी हुई पट्टी व शहतूत को प्रसाद के रूप में चढ़ाया।जो बताया जाता है कि अन्य कहीं नहीं मिलता है वही लोगो ने बताया कि यहाँ मेला कई वर्षो से लगता आ रहा है और कहा जब से होश संभला है जब से यहाँ मेला हम देखते आ रहे है और बोले कि यहाँ गंगा जमुना की मिसाल पेश की जाती है  नगर पालिका दुरा श्रद्धालुओं को पवित्रता के साथ मन्दिर पहुचाने का कार्य भी पूरी लगन से निभाते हुए मुख्य मार्ग पर चूना डलवाने के साथ ही पानी के टैंकरों को खड़ा कराया।महिलाओं ने मेले में लगी साजो श्रृंगार की दुकानों पर जबकि बच्चों ने खिलौने खरीदने में रूचि दिखाई।पुलिस बल भी पूरी तत्परता से अपने दायित्व का निर्वहन करती दिखि।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने