बिलग्राम पुलिस ने पैदल गस्त कर आम जनमानस मे कराया सुरक्षा का भरोसा

दशहरा त्योहार को देखते हुए शांति व्यवस्था व जाम को लेकर किया पैदल मार्च 
संवाददाता फारूक कुरैशी 

बिलग्राम हरदोई थाना प्रभारी डीडी सिद्धार्थ व पुलिस स्टाफ  के साथ पैदल गस्त किया जिसमे बिलग्राम नगर वासियों मे सुरक्षा का अहसास कराया गया साथ ही साथ संदिग्धों से पूछताछ भी की पुलिस का इस प्रकार का रवैया देख अराजक तत्वों मे हड़बड़ी मची हुई है कुछ लोग चौराहों पर जमावड़ा लगाकर इकठ्ठा हो जाते थे लेकिन पुलिस के डर से खौफ है व नगर मे अराजकता का माहौल पैदा करने वालो के लिये पुलिस ने बखूबी शिकंजा कस लिया है जिसके चलते आम जनमानस के लिए पुलिस की ओर से अच्छा संदेश है होली व सुबरात के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई थाना प्रभारी डीडी सिद्धार्थ ने बताया है सभी लोग आपस में भाईचारे से रहें अगर कहीं भी कोई विवाद की स्थिति हो तुरंत पुलिस को सूचित करें और कोई अफवाह ना फैलाएं सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप किसी भी तरीके की विवादित पोस्ट ना करें ऐसा करने वालों को वैधानिक कार्रवाई की जाएगी मुख्य चोराहे पर लगती जाम से निजात पाने के लिए ऑटो रिक्शा चलाको को चेतावनी दी गई और बताया है कि दुबारा मुख्य चोराहे के आसपास ऑटो खड़े करेगा उस पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी व ऑटो रिक्शा को सीज की कार्रवाई की जाएगी इसी दौरान थाना प्रभारी डीडी सिद्धार्थ ज्ञानेन्द्र सिंह अनिल पंकज राकेश फौजी नितिन कुमार राहुल सहित आदि कंस्ट्वेल अन्य पुलिस कर्मी सहित भारी संख्या में पुलिस पैदल गस्त करते नजर आई

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने