उपजिलाधिकारी बिलग्राम ने किया बूथों का निरीक्षण


जिला संवाददाता फारूक कुरैशी

बिलग्राम लोकसभा चुनाव को लेकर 27 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत आज उप जिलाधिकारी बिलग्राम संजीव ओझा द्वारा विभिन्न बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जेंडर रेशियो के संबंध में घर-घर जाकर महिला मतदाता व 18-19 वर्ष के मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने के संबंध में अपील की। उन्होंने बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बूथ संख्या 401 प्राथमिक विद्यालय नया बंगला माजरा बिरनी का निरीक्षण कर बीएलओ व अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मतदाताओं को भी फॉर्म 6,7 व 8 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष या इससे अधिक आयु का कोई भी मतदान योग्य नागरिक छूटने न पाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने