त्याग बलिदान के पर्व बकरीद पर कुर्बानियों के लिए सजा बकरा बाजार



सोमवार को बकरे भारी संख्या में दिखाई दिए जमकर शुरू हुई खरीददारी 

जिला संवादाता फारूक कुरैशी 

 बिलग्राम तहसील क्षेत्र के बिलग्राम स्थित प्रजापति मार्केट में बकरा मंडी में 7000 से 50 हजार रुपये तक के बकरों की बिक्री हुई। लोग अपनी हैसियत के मुताबिक बकरा और बकरी  की खरीददारी करते दिखाई दिए 
बकरीद का त्योहार इस बार 29 जून को मनाया जाना है। बकरीद पर मुस्लिम समुदाय के लोगों का बकरा, बकरी और भेड़ की कुर्बानी करने की परंपरा है। जिसको लेकर सोमवार को साप्ताहिक बाजार में विभिन्न जिले से लोडर से भरकर बकरा और बकरी लेकर व्यापारी मंडी में पहुंचे। जहां पर लोगों ने अपनी हैसियत और पसंद के मुताबिक बकरों की कुर्बानी के लिए खरीदारी की। बकरीद को लेकर दूसरी साप्ताहिक बाजार होने के चलते बाजार में महंगाई का साफ असर दिखाई दिया। जो बकरा पिछले वर्ष 8000 में बिक रहा था। इस बार 12000 और 16000 में मंडी में उपलब्ध रहा। और ऊंचे बकरे 25 से 50 हजार रुपये तक में बिका। बकरा मंडी में बाहर से आए बकरा व्यवसायी  अगली बाजार में फिर आएंगे, वहीं हथपरा से आए शाकिर अली और सोतवा के नूरुल्लाह तथा सिसानियां के लालबाबू, गोंडा के जाबिर, बलरामपुर के राशिद ने आदि ने बताया कि आज बकरों की अच्छी बिक्री हुई है। महंगाई के बावजूद लोगों ने महंगे दाम पर बकरों को खरीदारी की है। बकरीद का त्योहार 29 को होना है। दो दिन पहले फिर मंडी लगेगी उम्मीद है कि सभी बकरे बिक जाएंगे और उन्हें अच्छा मुनाफा हासिल होगा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने