ईदगाहो व मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई बकरीद की नामाज़



दोनों हाथ फैलाकर मुल्क की सलामती व अमन चैन की मांगी दुआ
कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ बकरीद, चौकस दिखा प्रशासन चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स किया गया था तैनात


संवाददाता फारूक क़ुरैशी 

बिलग्राम क्षेत्र में  ईद उल अजहा का त्योहार भाईचारे व आपसी सौहार्द के बीच मनाया गया। गुरुवार को विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में सुबह 7 बजे से लेकर 8!30 बजे तक मुस्लिम भाईयों ने बकरीद की नमाज अदा की। गुरुवार को मुस्लिम भाईयों ने कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा रश्मों रिवाज के साथ मनाया। गया सुबह से ही ईदगाह स्थल पर जुटी भीड़ के कारण मेला सा नजारा था। त्याग व बलिदान के रूप में मनाये जाने वाले इस पर्व को लेकर समुदाय के लोगों में चहल पहल देखी गयी।नमाज अदा करने के पश्चात गले मिलकर एक दूसरे को कुर्बानी के पर्व बकरीद की बधाई दी। प्रशासन द्वारा मस्जिद के इई गिर्द चौकसी बरती गई। इस मौके पर उपजिला अधिकारी बिलग्राम नारायण सिंह सीओ बिलग्राम सतेंद्र सिंह व तहसीलदार विनीत कुमार सिंह लेखपाल सहित पुलिस  व कोतवाल डीडी सिद्धार्थ के नेतृत्व में बाजार क सड़कों एवं गावों में गश्ती करते देखे गए।,ईदगाह पर सीओ बिलग्राम व कोतवाल डीडी सिद्धार्थ उप निरीक्षक बैजेंद्र सिंह के साथ पुलिस बल की निगरानी में ईद उल अजहा की नमाज संपन्न हुई। मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हजरत इब्राहीम खलीलुल्लाह एवं बेटे हजरत इसमाईल की याद में ईदुल अजहा की दो रिक्आत नमाज अदा करने के पश्चात जानवरों की कुर्बानी देकर बकरीद त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर हिन्दु-मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद पेश किया।ईदगाह में सुबह मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा नमाज अदा करने के उपरांत एक दूसरे से गले मिलकर बधाईयां देते हुए मिठाईयां,सेवई आदि बांट कर सांप्रदायिक सदभावना कायम रखा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने