शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांधकर जताएंगे विरोध


संवादाता फारूक कुरैशी 

हरदोई।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा विगत सत्र में पास कराये गये उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक -2023 में सेवा सुरक्षा एवं पदोन्नति सम्बन्धी प्रावधान हटाये जाने से नाराज अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक हाथ में काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज करायेगें। उक्त जानकारी माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के जिलाध्यक्ष सुधीर गंगवार में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों का चयन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम -1982 के तहत होता था, इस अधिनियम के धारा 21 में प्रावधान था कि किसी शिक्षक को सेवा से पदच्युत , बर्खास्त करने से पूर्व प्रबन्धक को चयन बोर्ड की पूर्व अनुमति लेनी पड़ती थी, इसी प्रकार धारा 18 द्वारा वरिष्ठ प्रवक्ता  को तदर्थ प्रधानाचार्य के रूप में तथा धारा 12 द्वारा वरिष्ठ सहायक अध्यापक को प्रवक्ता पद पर पदोन्नति प्रदान की जाती थी। किन्तु पारित हुए नवीन अधिनियम -2023 में उक्त प्रावधानो को हटा दिया गया है । जिसके कारण शिक्षक अपनी सेवा सुरक्षा एवं पदोन्नति को लेकर चिंतित है एवं आक्रोषित हैं । जिलाध्यक्ष ने बताया कि विगत 25 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया, किन्तु सरकार की तरफ़ से कोई आश्वासन न मिलने से शिक्षक नाराज हैं। उन्होंने शाखा अध्यक्षों व मंत्रियों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांध कर सामूहिक रूप से विरोध दर्ज कराएं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने