बिलग्राम पुलिस को मिली बडी कामयाबी अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन चोरों को किया गिरफ्तार




पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चंद्र गोस्वामी ने मामले का किया खुलसा
जिला संवाददाता फारूक कुरैशी 

हरदोई। बिलग्राम पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से चोरी की तीन बाइक, एक पम्पिंग सेट, दो सोलर पैनल, एक बैट्री के व तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और गहराई से की गई जांच से अंतर्राज्यीय गिरोह के चोर हत्थे चढ़े। पुलिस अधीक्षक गोस्वामी ने बताया कि 29 जुलाई को खालेपुरवा कोतवाली बिलग्राम निवासी मदनपाल पुत्र चेतराम की बाइक बिलग्राम कस्बे से चोरी हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बिलग्राम पुलिस गहराई से छानबीन करने लगी। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। उसी बीच बुधवार को पता चला कि कुछ संदिग्ध युवक बाइक पर सवार हो कर छिबरामऊ से बिलग्राम की तरफ आ रहे हैं।इस सूचना थाना प्रभारी बिलग्राम धर्मदास सिद्धार्थ ने अपनी टीम के साथ म्योरा मोड़ तिराहे पर पहुंच कर वहां घेराबंदी कर दी। इस बीच बाइक सवार तीनों युवक वहां से भागे, लेकिन उससे पहले पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया और बाइक अपने कब्जे में ले ली। पुलिस पकड़ में आने वाले रजनीश उर्फ गोरेलाल पुत्र बाबूराम निवासी पुन्नापुरवा कोतवाली बिलग्राम, विमल कुमार पुत्र कैलाश चंद्र निवासी शिखवा कोतवाली शहर जिला कन्नौज व छोटू पुत्र इरफान अली निवासी कपूरापुर कोतवाली शहर जिला कन्नौज ने पूछताछ में बताया कि उन्ही ने 29 जुलाई को बिलग्राम कानपुर साड़ी सेंटर की दुकान के सामने बाइक चोरी की थी।दो बाइक राजस्थान से चोरी कर उन्हें बिलग्राम कोतवाली के चौलियापुर के जंगल में छिपा दिया था। पुलिस ने जंगल में छिपाई गई दोनों बाइक, एक पम्पिंग सेट, दो सोलर पैनल, बैट्री के अलावा एक तमंचा व कारतूस बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने