त्योहारों व लोकसभा चुनाव के दौरान जनपद में कानून एवम् व्यवस्था की प्रभावी तैयारियों के परिपेक्ष्य में नगर क्षेत्र में दंगा नियंत्रण योजना के क्रियान्वयन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थानों आदि पर दंगा नियंत्रण योजना का निरीक्षण कर निर्देशित किया

 




हरदोई । आज दिनांक 25.02.24 को आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव के दौरान जनपद में कानून एवम् व्यवस्था की प्रभावी तैयारियों के परिपेक्ष्य में नगर क्षेत्र में दंगा नियंत्रण योजना के क्रियान्वयन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थानों आदि पर दंगा नियंत्रण योजना का निरीक्षण कर सभी अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए, जिससे त्योहारों व लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई व प्रतिसार निरीक्षक सहित समस्त पुलिस फोर्स दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ मौके पर मौजूद रही।
इसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार कुछ महिलाओं/बच्चों को 10 ई-रिक्शाओं के माध्यम से उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाया गया एवं सभी को हिदायत दी गयी कि वह भविष्य में ट्रैक्टर-ट्राली से सवारी न करे तथा ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने