माघ पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं की आस्था विश्वास व धार्मिक आयोजनों का संगम नजर आया राजघाट का गंगा तट

प्रशासन की सक्रियता के चलते नहीं हुआ कोई बड़ा हादसा
बिलग्राम (हरदोई) हिंदू धर्म में पतित पावनी मां गंगा नदी में स्नान के लिए शनिवार को माघ पूर्णिमा पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्थानीय राजघाट पर गंगा नदी में डुबकी लगाई।जहां पर बड़ी संख्या में परिवार के साथ लोग बीते एक माह से प्रतिदिन कल्पवास कर मां गंगा के पूजन अर्चन कर पुण्य प्राप्त करने की अभिलाषा में ठहरे हुए थे।उनके द्वारा भी रात में स्नान करने का जो क्रम शुरू हुआ वह अनवरत देर रात तक जारी रहा।जबकि दूसरी ओर पर्व विशेष की तिथि माघ पूर्णिमा पर गैर जनपदों के लोगों का सुबह आवागमन शुरू हुआ तो कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गई।स्नान घाट पर भीड़ की अधिकता होने के चलते लोगों को काफी अथक परिश्रम करना पड़ा।स्थिति यह रही कि सर्दियों में भी राजघाट मार्ग पर जाने वाले गंगास्नानार्थियों को तट तक पहुंचने में पसीना बहाना पड़ा।जबकि स्नान घाट का दृश्य पूरी तरह आस्था से सराबोर दिखा।जहां लोगों द्वारा स्नान करने के साथ ही धूप दीप प्रज्वलित करने के बाद दान दक्षिणा का क्रम अनवरत चलता रहा।श्रद्धालुओं द्वारा हवन पूजन धूप दीप की सुगंध व हर हर गंगे के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय दिखा।पूरे मेला क्षेत्र में कल्पवासियों के अतिरिक्त कई पंडालों में कथा भागवतों को भी सुनने में लोगों ने समय व्यतीत किया।राजघाट पर मेला में लगी विभिन्न दुकानों पर महिलाओं ने घरेलू व सौन्दर्य प्रसाधन के साथ फ़ोटो स्टूडियो में ज्यादा रूचि दिखाई।बच्चों द्वारा खिलौने व खानपान की दुकानों पर जमकर खरीदारी की गई।
सुरक्षा व्यवस्था की बेहतर जिम्मेदारी का निर्वाहन पुलिस विभाग की पूर्व निर्धारित तैयारी बेहतर दिखी।हर एक जगह आने जाने वाले मार्ग पर पुलिस के जवानों की निगाहें चौकस दिखीं।इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग भी लोगों की सेवा में जुटा दिखा।पुलिस विभाग की डायल 112 व स्वास्थ्य विभाग की 108 के साथ ही अग्निशमन विभाग की डायल 101 की गाड़ियां मेला क्षेत्र में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार दिखीं।समाचार लिखे जाने तक कल्पवासियों के साथ अन्य लोगों द्वारा देर रात तक वापसी का क्रम चलता रहा।कुछ एक एक दो सामान्य मार्ग दुर्घटनाओं के अतिरिक्त अन्य कोई बड़ा हादसा पर्व विशेष पर नहीं सुनने में आया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने