हरदोई पुलिस की रायफल छीनकर भाग रहा बदमाश व दो सिपाही मुठभेड़ में घायल


18 दिसंबर को साहूपुर मैगलगंज खीरी निवासी ई रिक्शा चालक की हत्या व लूट का है आरोपित बदमाश
पिहानी । थाना क्षेत्र के अंतर्गत जहानीखेड़ा में मोबाइल फोन चुराने ई रिक्शा के मालिक शैलेंद्र पुत्र सुरेंद्र निवासी साहूपुर थाना मैगलगंज खीरी दिसंबर की हत्या कर दी गई थी । जिसके बाद पुलिस ने जांच में आए एक आरोपित युवक को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी तथा गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर ई रिक्शा को पहले ही बरामद किया जा चुका था तथा स्थानीय पुलिस को दो और आरोपियों की तलाश चल रही थी जिनपर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी द्वारा दस दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था । मुखाबिरो की सूचना पर पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त सचिन पाल पुत्र जयराम पाल उम्र करीब 28 वर्ष निवासी महमद हदब सदर बाजार शाहजहांपुर को लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेल पंडरवा के निकट फ्लाई ओवर के पास से मृतक के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया था गिरफ्तार अभियुक्त को मंगलवार करीब तीन बजे न्यालय में पेशी के लिए हरदोई ले जा रहे थे तभी शातिर दिमाग अभियुक्त कुईयां और पुरेला के बीच दरियायीपुरवा लघुसंका का बहाना कर गाड़ी रुकवाई और एक दम पेशी के लिए साथ में जा रहे सिपाही की बंदूक लेकर भागने लगा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षक फायर किया गया जिसमें आयुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया एवं मुठभेड़ में दो सिपाही राजेंद्र यादव व संदीप यादव घायल हो गए वही अभियुक्त को मैं सरकारी रायफल के मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया घायल अभियुक्त व दोनों सिपाहियों को उपचार के लिए पिहानी सीएचसी भेजा गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने घटनास्थल का मुआयना किया वह पुलिस टीम को बधाई दी। गिरफ्तार अभियुक्त पर शाहजहांपुर जनपद के अलग-अलग थानों में करीब 8 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने