मुस्लिम समुदाय के लोगो ने उपजिला अधिकारी बिलग्राम को दिया ज्ञापन


पैगंबर पर विवादित टिप्पणी से आक्रोशित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने महंत राम गिरिराज पर कार्रवाई की मांग 
बिलग्राम हरदोई मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रर्दशन कर उप जिलाधिकारी बिलग्राम द्वारा एक ज्ञापन राजपाल महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को दिया गया है व बताया गया है फतेह बिलग्राम मिशन शाखा बिलग्राम जनपद हरदोई के पदाधिकारी व सदस्य गंगा गिरी महाराज संस्थान सरला धीरामपुर जिला अहमदनगर महाराष्ट्र में इस्लाम धर्म को पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा तो 299/ 302 के अनुसार कोई भी व्यक्ति या संस्थान धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है या बोलकर या लिखकर या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है अप संस्था ने इस्लाम धर्म के पैगंबर के वियक्तिव व निजी जिंदगी पर टिप्पणी की इससे धार्मिक भावनाओं का उल्लंघन हुआ है याह कार्य उक्त संस्थान के महंत राजगिरी महाराज ने अपराध किया है जो 
है इसलिए उक्त महंत राजगिरी महाराज के विरोध उक्त धारा में मुकदमा दर्ज करना आवश्यक है बताया है की हम लोगों का पत्र संज्ञान लेते हुए महंत राम गिरिराज महाराज द्वारा जारी वीडियो रिकॉर्डिंग जिसमें इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब के व्यक्तित्व भद्दी टिप्पणी की गई है जिससे संजय अपराध प्रसारित हुआ है उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें और हम पप्रार्थी गण आपसे यह भी प्रार्थना करते हैं कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के शान में गुस्ताखी के खिलाफ कानून भी बनाया जाए जिससे कि कोई भी ऐसी कोई भी व्यक्ति ऐसा जो साहस द्वारा ना कर सके इस मौके पर फतेह बिलग्राम मिशन के अध्यक्ष बादशाह हुसैन बस्ती उपाध्यक्ष फैजान हुसैन वस्ती व अनस वस्ती की अगुवाई में नगर के मुस्लिम समुदाय के लोग तहसील पहुंचे इस दौरान सैय्यद सालार वस्ती एडवोकेट सज्जाद हुसैन वाजिद हुसैन अब्दुल रहमान शजर हुसैन एडवोकेट मकबूल फारूकी माजिद हुसैन अब्दुल अली सहित काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने