जिलाधिकारी हरदोई का वंदन योजना में नियमों की अनदेखी पर कड़ा रूख

 जिलाधिकारी का वंदन योजना में नियमों की अनदेखी पर कड़ा रूख

आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वंदन योजना के अंतर्गत अब तक हुए कार्यों के सम्बन्ध मेंअधिशाषी अधिकारी नगर पालिका हरदोई व बिलग्राम से पालिकाओं में कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में चर्चा की। जिलाधिकारी ने पाया कि 28 फरवरी को शासन का आदेश प्राप्त होने के बाद बिलग्राम नगर पालिका में स्थित बाबा मंशानाथ में वंदन योजना के सम्बन्ध में नियमों का पालन नहीं किया गया। जल्द बाजी में निदेशालय व जिलाधिकारी से आदेश प्राप्त किये बिना जल्दबाजी में बिड समाचार पत्रों में निकाल दी गयी जिससे प्रथम दृष्टया यह तथ्य सामने आया कि 52 लाख रूपये की धनराशि खपाने का प्रयास किया गया है। बिड के लिए केवल सप्ताह का समय दिया गया। शासनादेश में वित्तीय विशिष्टियां निर्धारित करने का दायित्व व अधिकार जिलाधिकारी को दिया गया था। जिलाधिकारी से अनुमति के बिना प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी। जिलाधिकारी ने इस अनियमिता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वित्तीय अनियमितता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। किसी अनियमितता की स्थिति में सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। मामले में शासन को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने